Alert in Ambala : अंबाला में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद, छात्रों को घर भेजा गया
जितेंद्र अग्रवाल अंबाला, 9 मई सुबह 10:30 अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन से संभावित हवाई हमले की चेतावनी जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश...
Advertisement
जितेंद्र अग्रवाल
अंबाला, 9 मई
Advertisement
सुबह 10:30 अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन से संभावित हवाई हमले की चेतावनी जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। सभी छात्रों को सुरक्षित रूप से घर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर अंबाला ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि एयरफोर्स स्टेशन की ओर से संभावित हमले की सूचना मिली है। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र अंबाला शहर में सायरन बजाए जा रहे हैं और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहें और बालकनी या छत पर जाने से बचें। जिला प्रशासन ने अपील की कि सभी नागरिक तत्काल घरों में रहें। खुले स्थानों से बचें। किसी भी अफवाह से बचें और प्रशासन की ओर से जारी सूचनाओं पर ध्यान दें।
Advertisement
×