मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बर्फबारी में उतरते वक्त पलटा हवाई जहाज, बाल-बाल बचे 80 यात्री

  टोरंटो, 18 फरवरी (एजेंसी) टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर एक विमान उतरते समय हवाई पट्टी पर पलट गया। हादसे में विमान पर सवार सभी 80 लोग बाल-बाल बचे। इनमें 76 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार...
फोटो : रॉयटर्स
Advertisement
 

टोरंटो, 18 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

टोरंटो के पियर्सन हवाई अड्डे पर एक विमान उतरते समय हवाई पट्टी पर पलट गया। हादसे में विमान पर सवार सभी 80 लोग बाल-बाल बचे। इनमें 76 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इनमें से गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि मित्सुबिशी ‘सीआरजे-900एलआर' पलट गया है और अग्निशामक दल आग को बुझा रहा है।' कनाडा के मौसम विभाग के अनुसार, हवाई अड्डे पर बर्फबारी हो रही थी और 51 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थीं। तापमान शून्य से लगभग 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

 

 

Advertisement
Show comments