सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी
यात्रियों को कोलकाता में उतारा गया
Advertisement
कोलकाता, 17 जून (भाषा)
सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जा रहे एयर इंडिया के विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यात्रियों को मंगलवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान विमान से उतारा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ान संख्या एआई180 समय पर हवाई अड्डे पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात पौने एक बजे पहुंची, लेकिन उसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण आगे की उड़ान में देरी हुई। सभी यात्रियों को मंगलवार सुबह लगभग 05:20 बजे विमान से उतरने के लिए कहा गया। विमान के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि यह निर्णय उड़ान सुरक्षा के हित में लिया गया है।
Advertisement
Advertisement
×