Ahmedabad Plane Crash: पीएम मोदी ने देखा घटनास्थल, विमान हादसे में एकमात्र जिंदा बचे यात्री से मिले
अहमदाबाद, 13 जून (भाषा)
Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहे ‘एअर इंडिया' के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटनास्थल से मलबा हटाने का काम जारी है। इस बीच, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां बृहस्पतिवार को एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान की दुर्घटना में घायल हुए लोगों से शुक्रवार को यहां सिविल अस्पताल में मुलाकात की। मोदी ने विमान में सवार यात्रियों में से एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की। मोदी अस्पताल के सी7 वार्ड में पहुंचे जहां 25 घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने सिविल अस्पताल के चिकित्सकों से भी बातचीत की।
Visited the crash site in Ahmedabad today. The scene of devastation is saddening. Met officials and teams working tirelessly in the aftermath. Our thoughts remain with those who lost their loved ones in this unimaginable tragedy. pic.twitter.com/R7PPGGo6Lj
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2025
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सब स्तब्ध हैं: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है और इतने आकस्मिक और हृदय विदारक तरीके से इतने अधिक लोगों की मौत शब्दों से परे है। मोदी ने ‘एक्स' पर अपने शोक संदेश में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘हम अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से स्तब्ध हैं। इतने आकस्मिक और हृदय विदारक तरीके से इतने अधिक लोगों की मौत शब्दों से परे है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं।''
मोदी ने कहा, ‘‘हम उनका दर्द समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, वह आने वाले कई वर्षों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।'' अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई।
बता दें, बृहस्पतिवार अपराह्न अहमदाबाद हवाई अड्डे के नजदीक हुई इस दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्रियों को लेकर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) बृहस्पतिवार अपराह्न सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणीनगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
प्रधानमंत्री ने एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां विमान दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद गुजरात सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक यहां हवाई अड्डे के पास गुजरात राज्य विमानन अवसंरचना कंपनी लिमिटेड (गुजसेल) के दफ्तर में आयोजित की गई थी। बैठक में मोदी को विमान दुर्घटना के बाद के घटनाक्रम की जानकारी दी गई।
बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल तथा नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू मौजूद थे।
एअर इंडिया ने अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए
एअर इंडिया ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली और गैटविक (लंदन) हवाई अड्डों पर सहायता केंद्र स्थापित किए हैं। एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ये केंद्र परिवार के सदस्यों को अहमदाबाद की यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या एआई171 में सवार लोगों के परिवारों और प्रियजनों की जरूरतों का ख्याल रखने और सहायता प्रदान करने के लिए चार हवाई अड्डों पर मित्र और रिश्तेदार सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, एयरलाइन ने भारत से कॉल करने वालों के लिए एक विशेष यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 तथा भारत के बाहर से कॉल करने वालों के लिए +918062779200 शुरू किया है।