Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन अस्थायी रूप से रोका गया
अहमदाबाद, 12 जून (भाषा)
Ahmedabad Plane Crash: लंदन जा रहे एअर इंडिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन निलंबित कर दिया गया है।
अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 242 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Accident : विमान हादसे की सूचना पर पीएम मोदी ने उठाया तत्काल कदम, उड्डयन मंत्री को दिए सहायता के निर्देश
हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, " सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद वर्तमान में चालू नहीं है। अगली सूचना तक सभी उड़ानों का परिचालन निलंबित कर दिया गया है।"
यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, पूर्व सीएम रूपाणी सहित 242 यात्री थे सवार
हवाई अड्डे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से नवीनतम जानकारी प्राप्त कर लें। प्रवक्ता ने कहा, "हम आपसे सहयोग और धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि अधिकारी इस बदलती स्थिति से निपट रहे हैं। आगे की जानकारी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।"