Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर डोली धरती, 4 दिन से आ रहे भूकंपों से अब तक 2200 लोगों की मौत
Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में पिछले चार दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में ही लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए। 1 सितंबर से अब तक आए भूकंप के झटकों से अब तक 2200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं।
अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे के भीतर भूकंप के लगातार झटकों ने जनजीवन को हिला कर रख दिया है। शुक्रवार तड़के अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार यह झटका सुबह 3 बजकर 16 मिनट पर दर्ज किया गया। इसकी गहराई 120 किलोमीटर थी।
इससे पहले गुरुवार देर रात अफगानिस्तान में 5.8 और 4.1 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। पहला झटका रात 10 बजकर 26 मिनट पर और दूसरा 11 बजकर 58 मिनट पर महसूस किया गया। तीनों भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में रहा।
भूकंपों से सबसे अधिक असर कुनार और नंगरहार प्रांतों पर पड़ा है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक यहां 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 3,000 से अधिक घायल हैं। घरों के मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है, लेकिन लगातार आफ्टरशॉक्स, भूस्खलन और खराब मौसम राहत-बचाव कार्यों में बाधा डाल रहे हैं।
विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने आपातकालीन सहायता भेजी है। शुरुआती राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ और हाई-एनर्जी बिस्कुट शामिल हैं। आने वाले दिनों में और मदद व अतिरिक्त टीमों को भेजा जाएगा। WFP के क्षेत्रीय निदेशक हेराल्ड मैनहार्ड्ट ने कहा, “घरों के खंडहर, तबाह सड़कें, भूस्खलन और हर जगह तबाही का मंजर है।”
भारत ने भी अफगानिस्तान को मानवीय मदद भेजी है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि भारत से 21 टन राहत सामग्री काबुल पहुंचाई गई है, जिसमें दवाइयां, कंबल, तंबू, स्वच्छता किट, पानी की टंकियां, जनरेटर, व्हीलचेयर, पानी शुद्धिकरण उपकरण और अन्य आवश्यक सामान शामिल हैं।
राहत एजेंसियों का कहना है कि हालिया बाढ़ और मौजूदा प्राकृतिक आपदाएं अफगानिस्तान के लिए मानवीय संकट को और गहरा कर रही हैं।