मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Airstrike अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर हवाई हमलों का आरोप लगाया, नौ बच्चों सहित 10 की मौत

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने सोमवार देर रात पूर्वी क्षेत्रों में हवाई हमले किए, जिनमें नौ बच्चों और एक महिला सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई। इन हमलों के बाद दोनों देशों के...
Advertisement

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने सोमवार देर रात पूर्वी क्षेत्रों में हवाई हमले किए, जिनमें नौ बच्चों और एक महिला सहित 10 नागरिकों की मौत हो गई। इन हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है।

अफगान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने ‘एक्स’ पर कहा कि खोस्त प्रांत में एक घर पर बम गिराया गया, जिससे नौ बच्चों और एक महिला की मौत हुई। कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हवाई हमले किए जाने का आरोप है, जिनमें चार लोग घायल हुए।

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से चुप्पी

पाकिस्तान की सेना और सरकार ने इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इन हमलों का समय और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक दिन पहले पेशावर में पुलिस बल मुख्यालय पर हमला हुआ था, जिसमें तीन अधिकारी मारे गए और 11 घायल हुए।

पेशावर हमला और बढ़ती आशंकाएं

पेशावर हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है, लेकिन शक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर जताया जा रहा है। यह समूह अफगान तालिबान से घनिष्ठ रूप से जुड़ा माना जाता है और इसके कई नेता अफगानिस्तान में मौजूद बताए जाते हैं।

 

Advertisement
Tags :
AfghanistanAirstrikePakistanPeshawarTensionअफगानिस्तानतनावपाकिस्तानपेशावर हमलाहवाई हमला
Show comments