Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पहलगाम हमले के बाद एक्शन, भारत में पाकिस्तान का X अकाउंट ब्लॉक, अटारी बॉर्डर सील, जल संधि स्थगित

Action against Pakistan: भारत सरकार का रुख अब पूरी तरह से निर्णायक और आक्रामक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
स्क्रीनशॉट
Advertisement

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Action against Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट @GovtofPakistan को देश में ब्लॉक कर दिया है। अब भारतीय उपयोगकर्ताओं को इस अकाउंट पर जाने पर "कानूनी मांग के जवाब में यह अकाउंट रोका गया है" का संदेश दिखाई देता है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इन कदमों की घोषणा विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में की। भारत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से वह किसी भी हद तक जा सकता है। सरकार का रुख अब पूरी तरह से निर्णायक और आक्रामक दिखाई दे रहा है।

ये प्रमुख फेसले लिए गए

  1. इंडस वाटर ट्रीटी (1960) को स्थगित कर दिया गया है जब तक कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना स्थायी रूप से बंद नहीं करता।
  2. इंटीग्रेटेड अटारी चेक पोस्ट (Attari Check Post) को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
  3. SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत जारी सभी पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए गए हैं।
  4. पाकिस्तान को 48 घंटे के भीतर भारतीय क्षेत्र छोड़ने का आदेश दिया गया है।
  5. भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना व वायुसेना सलाहकारों को 'persona non grata' घोषित कर एक सप्ताह में भारत छोड़ने को कहा गया है।
  6. भारत ने अपने रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से वापस बुला लिया है।
  7. दोनों देशों के उच्चायोगों की कर्मचारी संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी, यह बदलाव 1 मई 2025 से प्रभावी होगा।

Advertisement
×