ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा, चार डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन की मौत

Lucknow-Agra Expressway accident: सभी मृतक उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई से जुड़े थे
दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी। फोटो स्रोत X/@Drkhushboo_k_
Advertisement

कन्नौज (यूपी), 27 नवंबर (पीटीआई)

Lucknow-Agra Expressway accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन की मौत हो गई। ये सभी उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई से जुड़े थे।

Advertisement

हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एसयूवी का नियंत्रण खो गया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया। इसके बाद एक ट्रक ने एसयूवी को जोरदार टक्कर मारी।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ, जब एसयूवी अचानक डिवाइडर से टकराई और विपरीत दिशा में जा घुसी। वहां एक ट्रक से टकराव हो गया, जिससे एसयूवी में सवार चार डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में एक अन्य व्यक्ति, पीजी छात्र जयवीर सिंह (39), गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज, तिर्वा में भर्ती कराया गया।

इनकी हुई मौत

1. डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), आगरा

2. डॉ. संतोष कुमार मौर्य (46), भदोही

3. डॉ. अरुण कुमार (34), कन्नौज

4. डॉ. नरदेव (35), बरेली

5. लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार (38)

शादी समारोह से लौट रहे थे

सभी मृतक लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर सैफई लौट रहे थे। तीर्वा की क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रियंका बाजपेई ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
death of doctorsHindi NewsLucknow-Agra Expressway accidentSaifai Medical CollegeSaifai University of Medical SciencesUP Road Accidentआयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफईडॉक्टरों की मौतयूपी सड़क हादसालखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे दुर्घटनासैफई मेडिकल कालेजहिंदी समाचार