मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसीबी आज सौंपेगी 28 विभागों के भ्रष्ट अफसरों व कर्मियों की सूची

हरियाणा सरकार ने एंटी करेप्शन ब्यूरो को दिए थे आदेश
Advertisement

हरियाणा में एंटी करेप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम सोमवार को 28 विभागों के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची सरकार को सौंपेगी। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि इस सूची सार्वजनिक किया जाएगा या नहीं। इससे पहले, जनवरी में करीब 370 भ्रष्ट पटवारियों की एक सूची सार्वजनिक होने के बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में काफी बवाल हुआ था।

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 8 दिसंबर तक 28 विभागों, बोर्ड व निगमों के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए थे। जिन विभागों की सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं, उनमें पहले नंबर पर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, दूसरे नंबर पर पुलिस, तीसरे नंबर शहरी निकाय विभाग, चौथे नंबर पर बिजली निगम और पांचवें नंबर पर शिक्षा विभाग को रखा गया है।

Advertisement

इनके अलावा, सरकार ने आबकारी एवं कराधान, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, स्वास्थ्य, निगम, पंचाायतीराज, पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग, हरियाणा विधानसभा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग भी शामिल है।

सरकार ने यातायात, हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड, सिंचाई विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नगर योजना विभाग, प्रशासनिक विभाग, हैफेड, होम गार्ड, लैंड कंसोलिडेशन विभाग, विकास एवं पचायत विभाग, वन विभाग, माइनिंग एंड जियोलॉजी विभाग, हाउसिंग बोर्ड और श्रम विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची भी तलब की है।

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि चूंकि इस तरह की सूची तैयार करना एक बड़ा टास्क है, क्योंकि सिर्फ लोगों से बातचीत करके बिना तथ्यों के किसी को भ्रष्ट बताना ठीक नहीं है, इसलिए इस सूची में उन कर्मचारियों और अधिकारियों को शामिल किया जा रहा है, जिनके खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायतें आई थीं, लेकिन छापामार कार्रवाई सफल नहीं हो पाई। इसके अलावा, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले एक्टिविस्टों से भी बात की जा रही है। सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है आजकल अधिकारियों व कर्मचारियों ने रिश्वत लेने के लिए दलाल रखे हुए हैं। ऐसे में विभाग दलालों की भी सूची तैयार कर रहा है।

Advertisement
Show comments