AAP ने कहा- एक सप्ताह में सरकारी आवास छोड़ेंगे केजरीवाल, सुरक्षा भी लौटाएंगे
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक सप्ताह के अंदर अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे। सिंह ने यहां...
नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा)
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को बताया कि दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक सप्ताह के अंदर अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे।
सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं भी लौटा देंगे। केजरीवाल आप विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए उपराज्यपाल सचिवालय गए थे।
CM पद से इस्तीफ़ा देने के बाद अब सभी सुविधाएं छोड़ेंगे अरविंद केजरीवाल जी‼️
🔷 मुख्यमंत्री के तौर पर मिले आवास को भी छोड़ेंगे @ArvindKejriwal
🔷 कई बार हमलों का सामना करने के बावजूद सरकारी सुरक्षा को भी छोड़ेंगे
🔷 जैसे जेल में ख़ूंख़ार अपराधियों के बीच भगवान ने की थी… pic.twitter.com/jzYBMbvDPn
— AAP (@AamAadmiParty) September 18, 2024
संजय सिंह ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने कल इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें मिलने वाली सुरक्षा सहित सभी सुविधाएं लौटा देंगे और लोगों के बीच एक आम आदमी की तरह रहेंगे। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि पहले भी कई बार उन पर हमला करने की कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन वह नहीं माने।
उन्होंने कहा, 'वह छह महीने जेल में रहे हैं, भगवान ने उन्हें तब भी बचाया था और भगवान उन्हें अब भी बचाएंगे'।' आप नेता ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल कहां रहेंगे।