ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

AAP प्रमुख केजरीवाल दावा- दिल्ली की CM आतिशी की गिरफ्तारी की बन रही योजना

Delhi Politics: कहा- 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर छापेमारी की तैयारी चल रही है।
अरविंद केजरीवाल। फाइल फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (आईएएनएस)

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी को एक फर्जी मामले में फंसाकर गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर छापेमारी की तैयारी चल रही है।

Advertisement

केजरीवाल का यह बयान दिल्ली के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा AAP की प्रमुख योजना "संजीवनी योजना" के पंजीकरण अभियान पर सवाल उठाने के बाद आया है। विभाग ने इस योजना को "अवैध और फर्जी" करार दिया है।

संजीवनी योजना पर विवाद

बुधवार को प्रकाशित एक सार्वजनिक नोटिस में स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि "संजीवनी योजना" नाम की कोई भी योजना अस्तित्व में नहीं है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने किसी को वरिष्ठ नागरिकों का व्यक्तिगत डेटा एकत्र करने या किसी कार्ड जारी करने का अधिकार नहीं दिया है। विभाग ने कहा, "इस योजना के नाम पर फॉर्म एकत्र करना पूरी तरह से धोखाधड़ी और अनधिकृत है।"

केजरीवाल का दावा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं से कुछ लोग परेशान हैं। इन लोगों ने अतिशी जी को फर्जी मामले में फंसाकर अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार करने की योजना बनाई है। इससे पहले, वरिष्ठ AAP नेताओं पर छापे मारे जाएंगे।"

AAP नेताओं पर छापेमारी की तैयारी का आरोप

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब AAP नेता, जिनमें अतिशी और केजरीवाल शामिल हैं, ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इन योजनाओं का प्रचार किया और पंजीकरण अभियान चलाया।

केजरीवाल ने इसे AAP की लोकप्रियता को रोकने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, "ये योजनाएं दिल्ली के नागरिकों के लिए हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा हैं। हम जनता के समर्थन के साथ इस तरह के हर प्रहार का सामना करेंगे।" AAP ने सरकार पर राजनीतिक बदले का आरोप लगाते हुए कहा है कि यह कदम चुनावों से पहले पार्टी को कमजोर करने के लिए उठाया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Arvind KejriwalDelhi Assembly ElectionsDelhi politicsHindi Newsअरविंद केजरीवालदिल्ली राजनीतिदिल्ली विधानसभा चुनावहिंदी समाचार