फरीदाबाद में कोरोना संक्रमित मिला युवक
फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)फरीदाबाद जिले में कोरोना के एक मामले की पुष्टि हुई है। सेहतपुर पल्ला क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवक कई दिनों से बुखार, खांसी और जुकाम था। सफदरजंग अस्पताल में टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।...
Advertisement
फरीदाबाद, 22 मई (हप्र)फरीदाबाद जिले में कोरोना के एक मामले की पुष्टि हुई है। सेहतपुर पल्ला क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय युवक कई दिनों से बुखार, खांसी और जुकाम था। सफदरजंग अस्पताल में टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। युवक एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड हैं। विभाग की टीम युवक के घर पहुंची और सभी परिजन की जांच की। जिला मलेरिया अधिकारी डा. रामभगत ने संक्रमित के परिजन को कोविड प्रोटोकाल पालन करने के लिए कहा है। अब संक्रमित का जिनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाएगी। इस जांच से वेरिएंट का पता चल पाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सफदरजंग अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर संक्रमित के गले की लार के नमूने उपलब्ध कराने के लिए कहा है। डा. रामभगत ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद वेरिएंट की पुष्टि हो जाएगी। फिलहाल व्यक्ति और पूरा परिवार स्वस्थ है।
Advertisement
Advertisement