ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Canada के वैंकूवर में वाहन ने कई लोगों को रौंदा, त्योहार मना रहे थे लोग

वैंकूवर, 27 अप्रैल (एजेंसी) Canada News:  कनाडा के वैंकूवर में एक कार चालक ने सड़क पर एक त्योहार में हिस्सा ले रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। यह घटना शुक्रवार शाम...
वैंकूवर, कनाडा मेंलापु लापु डे ब्लॉक पार्टी में एक वाहन द्वारा भीड़ में घुसने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस। फोटो रायटर्स
Advertisement

वैंकूवर, 27 अप्रैल (एजेंसी)

Canada News:  कनाडा के वैंकूवर में एक कार चालक ने सड़क पर एक त्योहार में हिस्सा ले रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। यह घटना शुक्रवार शाम लगभग 8 बजे के आसपास हुई, जब वाहन उस सड़क पर घुस गया, जहां लोग फिलिपिनो समुदाय का त्योहार मना रहे थे, वैंकूवर पुलिस विभाग ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने कहा, "कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, जब एक चालक ने भीड़ में घुसकर लोगों को टक्कर मारी।" मृतकों और घायलों की संख्या तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

यह घटना साउथ वैंकूवर के एक मोहल्ले में आयोजित लैपु लैपु डे उत्सव के दौरान हुई। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में सड़क के एक लंबे हिस्से पर पीड़ितों और मलबे के साथ कम से कम सात लोगों को जमीन पर निष्क्रिय अवस्था में पड़ा हुआ दिखाया गया।

Advertisement
Tags :
Canada NewsHindi NewsLapu Lapu Day Celebrationvancouver newsकनाडा समाचारलैपु लैपु डे उत्सववैंकूवर समाचारहिंदी समाचार