ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहाली में गुंडागर्दी: बीच सड़क आफिस जा रही युवती को तलवार से काट डाला

राजीव तनेजा, मोहाली, 8 जून मोहाली के फेज पांच में शनिवार सुबह आफिस जा रही एक युवती को तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। मृतका बलजिंदर कौर फेज-5 के एक कॉल सेंटर में काम करती थी। बलजिंदर कौर पर...
सीसीटीवी फुटेज।
Advertisement

राजीव तनेजा, मोहाली, 8 जून

मोहाली के फेज पांच में शनिवार सुबह आफिस जा रही एक युवती को तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। मृतका बलजिंदर कौर फेज-5 के एक कॉल सेंटर में काम करती थी।

Advertisement

बलजिंदर कौर पर हमला सुबह साढ़े नौ बजे उस वक्त किया गया जब वह अपनी सहेलियों के साथ आफिस जा रही थी। हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

बलजिंदर सुबह आफिस जाने के लिए घर से निकली थी। जैसे ही वह बस से उतर कर जा रही थी तो अचानक सामने एक युवक तलवार के साथ आया और उस पर हमला कर दिया, जिस समय बलजिंदर कौर के साथ यह हादसा हुआ उस समय उसके साथ उसकी दो अन्य सहेलियां थीं।

बलजिंदर आरोपी से बचने का प्रयास करती रही, लेकिन आरोपी ने उस पर लगातार कई वार किए। घटना के बाद तुरंत बलजिंदर कौर को सिविल अस्पताल मोहाली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने बताया कि बलजिंदर कौर की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsMurder in MohaliMurder of call center girlMurder of girlMurder of girl in MohaliPunjab Crimepunjab newsकालसेंटर युवती की हत्यापंजाब क्राइमपंजाब समाचारमोहाली में युवती की हत्यामोहाली में हत्यायुवती की हत्याहिंदी समाचार