ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fatehabad Accident: फतेहाबाद में टला बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं को ले जा रही बस बनी आग का गोला

मदन लाल गर्ग/ हप्र, फतेहाबाद, 1दिसंबर Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच आज सुबह 5 बजे के आस पास श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस में भयंकर आग लग गई। चालक अमित ने सूझबूझ दिखाते हुए...
वीडियो ग्रैब।
Advertisement

मदन लाल गर्ग/ हप्र, फतेहाबाद, 1दिसंबर

Fatehabad News: फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच आज सुबह 5 बजे के आस पास श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस में भयंकर आग लग गई।

Advertisement

चालक अमित ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बस को सड़क किनारे रोका और सवारियों को नीचे उतार दिया, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर दमकल विभाग फतेहाबाद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन बस जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।

हिसार के आजाद नगर से एक निजी बस 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रही थी। जैसे ही बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल के पास पहुंची तो अचानक बस में धुआं निकलने लगा।

बताया जा रहा है कि टायर जलने से आग फैली। चालक ने बस को तुरंत रोक दिया और सभी सवारियों को नीचे उतरने के लिए कहा। तुरंत ही सवारियां भी नीचे उतर आई। सवारियों को दूसरी बस में डेरा रवाना किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsdevotees bus fireFatehabad accidentFatehabad newslatest news