ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला संभव, PM मोदी की उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकें जारी

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू) India Pakistan Tension: पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रणनीतिक बैठकें तेज़ हो गई हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री...
23 अप्रैल की सीसीएस बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने सहित कई उपायों की घोषणा की थी। पीटीआई फाइल
Advertisement

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (ट्रिन्यू)

India Pakistan Tension: पिछले सप्ताह दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर रणनीतिक बैठकें तेज़ हो गई हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट और सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCS) की महत्वपूर्ण बैठकें उनके आवास पर सुबह 11 बजे से जारी हैं।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार इन बैठकों में पाकिस्तान के खिलाफ आगे की जवाबी कार्रवाई को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भारत सरकार ने वीज़ा रद्द करने और सिंधु जल संधि को निलंबित करने जैसे कई कड़े कदम उठाए थे।

CCS बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पी.के. मिश्रा और शांतिकांत दास मौजूद हैं।

बैठक में पाकिस्तान पर "सुनियोजित सैन्य कार्रवाई" को अंतिम मंजूरी मिलने की भी संभावना जताई जा रही है। प्रधानमंत्री पहले ही सेना को “पूर्ण संचालनिक स्वतंत्रता” दे चुके हैं, जिसके तहत वे लक्ष्य, समय और तरीकों का चुनाव कर सकते हैं।

इसके साथ ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा हमले की जांच की स्थिति पर भी CCS को ब्रीफ किया जा रहा है। जांच में पाकिस्तान सेना के पूर्व पैरा कमांडो हाशिम मूसा की भूमिका उजागर हुई है, जिससे हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता स्पष्ट हो गई है। साथ ही, कुछ स्थानीय व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

भारत अब पाकिस्तान को ‘आतंकवाद प्रायोजक राष्ट्र’ घोषित कराने की दिशा में भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कूटनीतिक प्रयास तेज करने पर विचार कर रहा है। मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को "चौंकाने वाला नहीं, बल्कि पाकिस्तान की आतंकी भूमिका का स्पष्ट प्रमाण" बताया।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsIndo-Pak tensionNarendra ModiPahalgam terror attackpm ccs meetingनरेंद्र मोदीपहलगाम आतंकी हमलापीएम सीसीएस बैठकभारत पाक तनावहिंदी समाचार