ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

USAID के 90% विदेशी सहायता अनुबंधों में कटौती की जा रही, ट्रंप प्रशासन का फैसला

USAID: दुनिया भर में कुल 60 अरब डॉलर की अमेरिकी सहायता को बंद कर रहा
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

वाशिंगटन, 27 फरवरी (एपी)

USAID:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रशासन ने बुधवार को कहा कि वह ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट' (USAID - U.S. Agency for International Development) के 90 से अधिक विदेशी सहायता अनुबंधों (contracts) को समाप्त कर रहा है और दुनिया भर में कुल 60 अरब डॉलर की अमेरिकी सहायता को बंद कर रहा है।

Advertisement

प्रशासन द्वारा की गई इस कटौती के बाद यूएसएआईडी (USAID) की कुछ ही परियोजनाएं बचेंगी। ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) ने एक आंतरिक ज्ञापन (internal memorandum) तथा बुधवार को एक संघीय मुकदमे  में दाखिल दस्तावेजों में अपनी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस ज्ञापन (memorandum) की प्रति ‘द एसोसिएटेड प्रेस' के पास भी है।

इस कदम से संकेत मिलता है कि प्रशासन विदेशों में विकास के लिए अमेरिकी सहायता से पीछे हट रहा है तथा यह अमेरिका की दशकों पुरानी इस नीति (policy) से भी पीछे हटने की ओर इशारा करता है कि विदेशी सहायता (aid) अन्य देशों और अर्थव्यवस्थाओं को स्थिर करके तथा गठबंधन बनाकर अमेरिकी हितों में मदद करती है।

गैर-लाभकारी संगठनों (nonprofit organizations) के वकीलों ने यूएसएआईडी अधिकारी (USAID official) द्वारा सोमवार को कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल का हवाला देते हुए लिखा, ‘‘अभी और भी कई अनुबंध (contracts) समाप्त होने वाले हैं इसलिए तैयार रहें।’’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय (State Department) ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने अनुबंधों को समाप्त किए जाने की समीक्षा (review) की है।

ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) ने कहा कि वह 54 अरब डॉलर की कटौती के लिए 6,200 बहुवर्षीय यूएसएआईडी अनुबंधों (USAID contracts) में से 5,800 को समाप्त करेगा। इसके अलावा 4.4 अरब डॉलर की कटौती (cut) के लिए विदेश मंत्रालय के 9,100 अनुदानों (grants) में से 4,100 को समाप्त किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
America NewsDonald TrumpHindi NewsTrump administrationUS Agency for International DevelopmentUSAIDअमेरिका समाचारट्रंप प्रशासनडोनाल्ड ट्रंपयूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंटयूएसएआईडीहिंदी समाचार