Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्यूबवेल कनेक्शन के इंतजार में हरियाणा के 70 हजार किसान

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 27 फरवरी हरियाणा में टयूबवेल कनेक्शन लेने वाले किसानों की लाइन लंबी है। अभी भी 70 हजार से ज्यादा किसानों को टयूबवेल कनेक्शन नहीं मिले हैं। मुलाना से कांग्रेस वरूण मुलाना के सवाल पर बिजली मंत्री...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 27 फरवरी

Advertisement

हरियाणा में टयूबवेल कनेक्शन लेने वाले किसानों की लाइन लंबी है। अभी भी 70 हजार से ज्यादा किसानों को टयूबवेल कनेक्शन नहीं मिले हैं। मुलाना से कांग्रेस वरूण मुलाना के सवाल पर बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने विधानसभा में रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि अभी 70 हजार 385 किसानों के टयूबवेल कनेक्शन बकाया हैं। इनमें उत्तरी हरियाणा बिजली निगम में 26163 और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 44222 कनेक्शन शामिल हैं।

2019 से जनवरी 2024 तक टयूबवेल कनेक्शन जारी किए हैं। 2019-20 में 825, 2020-21 में 7404, 2021-22 में 15405, 2022-23 में 29056, 2023-24 में 32 तथा जनवरी तक 6520 बिजली कनेक्शन निगमों ने जारी किए हैं। फिलहाल 31 दिसंबर, 2021 तक आवेदन किए गए टयूबवेल कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 हजार 474 ने सहमति राशि जमा करा दी है।

इनमें से 9642 ने बुनियादी ढांचे की पूरी राशि जमा कराई है। पहली जनवरी, 2019 से पहले किए गए आवेदनों को जून 2024 तक टयूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। शेष कनेक्शन जून-2025 तक जारी होंगे। बशर्ते आवेदक अपेक्षित शुल्क जमा कराने के अतिरिक्त तीन स्टार रेटिड मोटर पंप सेट और लघु सिंचाई यूजीपीएल प्रणाली की स्थापना करने करने के साथ डिस्कॉमस के दिशा निर्देशों का पालन करें।

Advertisement
×