ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Israel Hamas War: गाजा में विस्थापितों के शिविर पर इस्राइल के हमलों में 21 लोगों की मौत

21 killed in Israeli attacks on Gaza refugee camp: hospital
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

खान यूनिस (गाजा पट्टी), 5 दिसंबर (एपी)

Israel Hamas War: इस्राइल के हवाई हमलों में दक्षिणी गाजा में विस्थापित फलस्तीनियों के शिविर में रह रहे कम से कम 21 लोग बुधवार को मारे गए। इस्राइल की सेना ने कहा कि उसने क्षेत्र में ‘‘आतंकवादी गतिविधियों में शामिल'' शीर्ष हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया।

Advertisement

हालांकि इस्राइल की सेना ने कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी और कहा कि उसने इस बात की पूरी सावधानी बरती कि हमले में नागरिक हताहत नहीं हों। मुवासी तंबू शिविर पर हमला बुधवार को गाजा पट्टी में हुए कई घातक हमलों में से एक था।

फलस्तीनी चिकित्सकों के अनुसार, मध्य गाजा में इजराइली हमले में कम से कम 10 और लोग मारे गए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। हमास के अक्टूबर 2023 के हमले के बाद करीब 14 महीनों से जारी गाजा में इजराइल के विनाशकारी युद्ध के खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं।

हमास ने अब भी कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है और गाजा की अधिकांश आबादी विस्थापित हो चुकी है और जीवित रहने के लिए अंतरराष्ट्रीय खाद्य सहायता पर निर्भर है। दक्षिणी शहर खान यूनिस में नासेर अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हौत के अनुसार, मुवासी में बुधवार को हुए हमले में कम से कम 28 लोग घायल हो गए। मुवासी में सार्वजनिक सेवाएं बहुत कम हैं और जहां लाखों विस्थापित लोग रहते हैं।

अस्पताल में मौजूद ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) के एक पत्रकार ने कम से कम 15 शव देखे। हमले के कुछ ही समय बाद अल-अवदा अस्पताल ने कहा कि नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक आवासीय ब्लॉक पर हुए हमले में दो लोग मारे गए और 38 घायल हो गए। सेना ने हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि मध्य गाजा में पहले किए गए हमलों में ‘‘आतंकवादी ठिकानों'' को निशाना बनाया गया था।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsGaza attackGaza refugee campIsrael Hamas warIsraeli attacks on Gazalatest news