Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Deportation of Indians: अमेरिका से इस सप्ताह 180 और अवैध भारतीय प्रवासियों की होगी वापसी

Deportation of Indians: इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 104 भारतीयों की अमेरिका से वापसी हुई थी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पहले चरण में 104 भारतीयों को लाया गया था। रॉयटर्स फाइल फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 13 फरवरी (ट्रिन्यू)

Deportation of Indians: अमेरिका जल्द ही दूसरे चरण में 170 से 180 भारतीय प्रवासियों को देश से निर्वासित (डिपोर्ट) करने जा रहा है। यह कदम उन प्रवासियों के खिलाफ उठाया गया है, जो अवैध रूप से "डंकी रूट्स" या अन्य गैरकानूनी तरीकों से अमेरिका पहुंचे थे और पिछले एक से तीन वर्षों से वहां रह रहे थे।

Advertisement

हालांकि अभी तक किसी भारतीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन अमेरिकी प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इस सप्ताह के भीतर यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है। पहले 104 भारतीय प्रवासियों को अमेरिका से वापस भेजा गया था, जो अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे थे। हालांकि, दूसरे चरण में यह प्रवासी कहां उतरेंगे अभी इस बारे में जानकारी नहीं है।

इन भारतीयों की वापसी उस समय हो रही है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 104 भारतीयों की अमेरिका से वापसी हुई थी। इनमें 30 पंजाब, 33 हरियाणा, 33 गुजरात, 3 महाराष्ट्र, 3 उत्तर प्रदेश और 2 चंडीगढ़ के निवासी थे। इन प्रवासियों को अमेरिका के सैन्य विमान C-17 ग्लोबमास्टर से वापस लाया गया था।

Advertisement
×