Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कार्मल कान्वेंट स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण ने बच्चों में भरा जोश

जिंदगी में सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं हो सकता। बेटियां आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। परिवार का सहयोग मिले तो बेटियों के लिए जीवन में कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है। कुछ इस...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जिंदगी में सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं हो सकता। बेटियां आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। परिवार का सहयोग मिले तो बेटियों के लिए जीवन में कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है। कुछ इस तरह के विचार धारूहेड़ा स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल के वार्षिक खेल दिवस पर हरियाणा की युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर अदिति श्योराण ने कहीं।

Advertisement

अदिति स्कूल के स्पोर्ट्स डे पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थी। केवल 15 साल की उम्र में स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई स्तर की प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाली अदिति ने बच्चों में जमकर जोश भरा।

Advertisement

अदिति चंडीगढ़ की तरफ से अंडर 15 और अंडर-19 बीसीसीआई टूर्नामेंट के अलावा स्कूल नेशनल स्तर पर खेल चुकी हैं। अदिति ने अपने क्रिकेट से जुड़े कई किस्सों को खास अंदाज में सभी के साथ सांझा कर बच्चों और अभिभावकों का दिल जीत लिया।

उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अगर बच्चों को पढ़ाई और खेल में आगे बढ़ाना है तो मोबाइल से दूर रहना बहुत जरूरी है। सपने उन्हीं के सच होते हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मेडल नहीं जीवन में कड़ी मेहनत, एकजुटता और अनुशासन सिखाता है।

इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर सुप्रीता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की खेल उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। सिस्टर सुप्रीत ने कहा कि अदिति हरियाणा की हजारों बेटियों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है जिसने कड़ी मेहनत के दम पर बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट में अपना नाम कमाया है।

उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि चंडीगढ़ कार्मेल कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल रहते हुए अदिति ने क्रिकेट खेलना शुरू किया और आज नेशनल स्तर पर चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। यह किसी भी प्रिंसिपल के लिए सम्मान की बात है कि उसका स्टूडेंट अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहा है।

स्कूली बच्चों ने खेल दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही पर्यावरण को बचाने के लिए बहुत ही प्रभावशाली तरीके से संदेश दिया। खेल दिवस का थीम रिदम विद नेचर रखा गया था। प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों ने अपने आसपास पर्यावरण को बचाने और हरियाली को बढ़ाने के लिए बहुत ही शानदार तरीके से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

स्कूली बच्चों ने इस मौके पर हरियाणवी डांस भी पेश किया जो कार्यक्रम में सबसे आकर्षक का केंद्र रहा। मार्शल आर्ट और योग से जुड़े कार्यक्रम भी काफी खास रहे। बच्चों की हर प्रस्तुति ने जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें सभी ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर सुप्रीता ने इस मौके पर कहा कि स्कूल का फोकस सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि बच्चों की ऑलराउंडर डेवलपमेंट पर ध्यान देना है। उन्होंने इस मौके पर सभी अभिभावकों और मेहमानों के आगमन पर धन्यवाद दिया। क्रिकेटर अदिति चंडीगढ़ के कार्मल कान्वेंट स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से बहुत ही कम उम्र में खेल की दुनिया में पहचान बनाई है।

अदिति ने चंडीगढ़ प्रशासन की सेक्टर 16 स्थित चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी में लड़कों के साथ खेल कर कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस अकादमी में दाखिला पाने वाली अदिति शहर की पहली खिलाड़ी बनी थी। खेल उपलब्धियां के लिए अदिति को चंडीगढ़ प्रशासन ने सबसे कम उम्र में स्टेट अवार्ड से भी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया था।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अदिति ने अभिभावकों से कहा कि वह हमेशा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कड़ी मेहनत के साथ-साथ बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का आग्रह भी किया।

मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे बच्चों और अभिभावकों से भी खुलकर बातचीत की और बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अदिति श्योराण को उनके खेल उपाधियों के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 26 जनवरी 2025 को सोनीपत जिले में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा सम्मानित किया गया था।

उधर चंडीगढ़ के लिए खेलने वाली अदिति को चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 15 अगस्त 2025 को स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया है। अदिति स्टेट अवार्ड हासिल करने वाली चंडीगढ़ की सबसे युवा क्रिकेटर बनी हैं। क्रिकेटर अदिति से ऑटोग्राफ लेने के लिए बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिखा। महिलाओं ने भी काफी देर तक उनसे बातचीत कर बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स लिए।

अदिति ने कहा कि कार्यक्रम में आकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा। कार्यक्रम में कार्मल कान्वेंट दिल्ली सहित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षिकाओं पालक और सुमन ने स्टेज संचालन की जिम्मेदारी संभाली। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल प्रिंसिपल ने सभी स्टाफ, बच्चों और अभिभावकों का धन्यवाद किया।

Advertisement
×