मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुझे पसंद करने को मेस्सी से नफरत जरूरी नहीं : रोनाल्डो

लंदन, 7 सितंबर (एजेंसी) पुर्तगाल के लिये पिछले 20 साल से खेल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि उन्होंने और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी ने फुटबॉल का इतिहास बदल दिया है और वह 38 वर्ष की उम्र में भी...
Advertisement

लंदन, 7 सितंबर (एजेंसी)

पुर्तगाल के लिये पिछले 20 साल से खेल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि उन्होंने और उनके चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी ने फुटबॉल का इतिहास बदल दिया है और वह 38 वर्ष की उम्र में भी नये मानदंड कायम करना चाहते हैं।

Advertisement

मेस्सी से प्रतिद्वंद्विता पर उन्होंने कहा, ‘अगर आपको रोनाल्डो पसंद है तो आपको मेस्सी से नफरत करने की जरूरत नहीं है। हम दोनों बहुत अच्छे हैं। हमने फुटबॉल का इतिहास बदल दिया है और पूरी दुनिया में हमें सम्मान मिला है। यह सबसे अहम है। उसने अपना रास्ता बनाया और मैने अपना।’ रोनाल्डो ने अगस्त, 2003 में पुर्तगाल के लिये पदार्पण किया था। दो दशक बाद वह रिकॉर्ड 200 मैच खेलकर 123 अंतर्राष्ट्रीय गोल कर चुके हैं। वह स्लोवाकिया में यूरोपीय चैम्पियपशिप क्वालीफायर में टीम के लिये खेलेंगे। रोनाल्डो ने कहा, ‘मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है लेकिन मैं और आगे जाना चाहता हूं।’

Advertisement
Show comments