कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता रचना परमार सम्मानित
ग्रीक में आयोजित हुई विश्व कुश्ती चैंपियन के अंडर-17 आयु वर्ग में चीन की खिलाड़ी को मात देकर स्वर्ण पदक प्राप्त विजेता पहलवान रचना परमार का सेक्टर-13 में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह धनाना के नेतृत्व में अन्य लोगों ने नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनकी उपलब्धि को सराहनीय व प्रेरणादायी बताया। वहीं अपनी उपलब्धि का श्रेय स्वर्ण पदक विजेता रचना परमार ने पिता अजीत कुमार सरपंच, माता समा देवी व कोच नरेश परमार को दिया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन विजय पंचगांवा, कमल प्रधान, अमरजीत परमार, दिलबाग प्रधान, प्रधान धर्मबीर नेहरा, राजपाल आईजी, सूर्या पार्षद, रामदेव तायल, प्रधान संदीप तंवर, जगबीर बामला डीएसपी, बलवान प्रधान, प्रकाश ठेकदार, पार्षद संदीप यादव भी साथ रहे।