कुश्ती ट्रायल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
रेवाड़ी (हप्र)
शनिवार को बावल के राजकीय खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय महाकुंभ ट्रायल प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें जिला के अनेक पहलवानों ने जमकर दमखम दिखाया। यह ट्रायल जिला खेल निदेशक सतबीर सिंह के दिशा निर्देशन में हुआ। पुरुषों की कुश्ती ट्रायल के घोषित परिणामानुसार ग्रीकोरोमन कुश्ती के 55 किलोभार वर्ग में हिमांशु बावल, 60 किलो में मंजीत, 63 किलो में हिमांशु प्राणपुरा, 67 किलो में आशीष, 77 किलो में मनीष, 82 किलो में सारंग बावल, 87 किलो में जीवन लिसाना, 97 किलो में हरिओम लिसाना, 130 किलो में गौरव भालखी प्रथम रहे। महिला कुश्ती के 50 किलोभार वर्ग में खुशी खेड़ा मुरार, 53 किलो में तन्नू, 57 किलो में रवीना आसलवास, 59 किलो में नचिता, 65 किलो में सपना, 68 किलो में नीतू प्रथम रहीं और जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई। इसी क्रम में फ्री स्टाइल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के 57 किलोभार वर्ग में यश गोकलगढ़, 61 किलो में समीर भालखी, 65 किलो में कपिल, 70 किलो में अमित बावल, 74 किलो में मुकुल 79 किलो में हिमांशु, 86 किलो में हर्ष, 92 किलो में मोहित, 125 किलो में विकास से बाजी मारी।