Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

WPL नीलामी : सिमरन शेख सबसे महंगी खिलाड़ी, स्नेह राणा पर नहीं लगी बोली

बेंगलुरू, 15 दिसंबर (एजेंसी)WPL  मुंबई की क्रिकेटर सिमरन शेख महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की रविवार को हुई नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं जिन्हें गुजरात जाइंट्स ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा जबकि अनुभवी भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
बेंगलुरू, 15 दिसंबर (एजेंसी)WPL  मुंबई की क्रिकेटर सिमरन शेख महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की रविवार को हुई नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं जिन्हें गुजरात जाइंट्स ने एक करोड़ 90 लाख रुपये में खरीदा जबकि अनुभवी भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई। पांच टीम अगले साल के डब्ल्यूपीएल के लिए अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए 120 खिलाड़ियों के पूल में से 19 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जुटी थी। अन्य खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज की दिग्गज डिएंड्रा डॉटिन (1.70 करोड़ रुपये, गुजरात जाइंट्स), 16 वर्षीय अंडर 19 विकेटकीपर बल्लेबाज जी कामिलिनी (1.60 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस), प्रेमा रावत (1.20 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) और एन चरणी (55 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स) पर बड़ी बोली लगी। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच सिमरन के लिए बोली लगाने की होड़ लगी हुई थी। बाद में गुजरात जाइंट्स ने इस खिलाड़ी को खरीदने में सफलता हासिल की। मध्यक्रम की बल्लेबाज 22 वर्षीय सिमरन ने 2023 डब्ल्यूपीएल सत्र के दौरान यूपी वारियर्स के लिए कुछ मैच खेले थे। उन्होंने इस साल अक्टूबर-नवंबर में सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में मुंबई के लिए 11 मैच में 22 की औसत और 100.57 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए थे।

Advertisement

Advertisement
×