ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

WPL 2025 : डब्ल्यूपीएल फाइनल हारने के बाद बोले दिल्ली के मुख्य कोच, कहा -शायद मैच का दबाव नहीं झेल पाए...

WPL 2025 : डब्ल्यूपीएल फाइनल हारने के बाद बोले दिल्ली के मुख्य कोच, कहा -शायद मैच का दबाव नहीं झेल पाए...
Advertisement

मुंबई, 16 मार्च (भाषा)

WPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने महिला प्रीमियर लीग में लगातार तीसरा फाइनल हारने के बाद कहा कि शायद उनकी टीम दबाव का सामना नहीं कर सकी।

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ रन से चूक गई। इससे पहले दो सत्रों में उसे आरसीबी और मुंबई ने ही हराया था। कोच ने मैच के बाद कहा, "सभी बहुत आहत हैं। मुझे लगता है कि इस विकेट पर 150 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। बड़ा मैच, फाइनल खेलने का दबाव शायद खिलाड़ी झेल नहीं पाये लेकिन मुंबई को जीत का श्रेय जाता है जिन्होंने इस स्कोर का भी बचाव कर लिया।''

उन्होंने कहा , "उन्होंने हमारे लिये काफी कठिन कर दिया और हम कभी दबाव बना नहीं पाए।'' उन्होंने कहा कि पिछले दो फाइनल हारने का उनकी टीम पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं था। उन्होंने कहा, "सभी लड़कियां काफी सकारात्मक थीं । मैं उन्हें दोष नहीं देता । ऐसी नकारात्मक बातें हो रही थी कि पिछले दो फाइनल हारने का कोई दबाव है लेकिन ऐसा नहीं था । वे सभी काफी सकारात्मक और आत्मविश्वास से भरी थीं ।''

उन्होंने कहा , "कोई मानसिक गतिरोध नहीं था। हमने इस विकेट पर उन्हें 149 रन पर रोक दिया जबकि 180 रन बन सकते थे। हम हार से आहत हैं और आत्ममंथन में समय लगेगा कि गलती कहां हुई। लगातार दो कड़े मुकाबले खेलें हैं और यह इतना करीबी मैच था कि बस आठ रन यानी दो चौकों के अंतर से हारे।''

Advertisement
Tags :
Coach Jonathan Battycricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi CapitalsHindi Newslatest newsSports NewsWomen's Premier LeagueWPL 2025WPL Finalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार