मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

World Wrestling Championship : ओलंपिक हीरो को बड़ा झटका, अमन सहरावत विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित

अमन अनुकूलन शिविर में भाग लेने के लिए 25 अगस्त को क्रोएशिया के जाग्रेब पहुंचे थे
Advertisement

World Wrestling Championship : विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम को रविवार को तब करारा झटका लगा जब ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत को अधिक वजन पाए जाने के बाद जाग्रेब में चल रही प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।

पिछले वर्ष पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन का वजन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्पर्धा से पहले कराए गए वजन के दौरान 1.7 किग्रा अधिक पाया गया। भारतीय दल के एक सूत्र ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक है कि अमन अपना वजन नियंत्रित नहीं रख सका। जब वह वजन मापने के लिए खड़ा हुआ तो 1700 ग्राम अधिक था। यह स्वीकार्य नहीं है।

Advertisement

उसका वजन इतना अधिक कैसे हो गया, यह हमारी समझ से परे है। विश्व कुश्ती की सर्वोच्च संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू के 2023 के नियमों के अनुसार विश्व कप, यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए 2 किलोग्राम वजन की छूट की अनुमति है। विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में ऐसा प्रावधान नहीं है। अमन अन्य भारतीय पहलवानों के साथ अनुकूलन शिविर में भाग लेने के लिए 25 अगस्त को क्रोएशिया के जाग्रेब पहुंचे थे। उनके पास वजन कम करने के लिए पर्याप्त समय था।

छत्रसाल स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाले 22 वर्षीय अमन भारतीयों में पदक के प्रबल दावेदारों में से एक थे। एक महीने से भी कम समय में विश्व चैंपियनशिप में किसी भारतीय के अयोग्य होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले अगस्त में बुल्गारिया के समोकोव में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप से नेहा सांगवान (महिला 59 किग्रा) को 600 ग्राम अधिक वजन होने के कारण बाहर कर दिया गया था।

नेहा जाग्रेब में भारत की सीनियर विश्व चैम्पियनशिप टीम का भी हिस्सा थीं, लेकिन भारतीय कुश्ती महासंघ ने न केवल उन्हें टीम से बाहर कर दिया था, बल्कि ‘‘वजन प्रबंधन संबंधी मुद्दों‘‘ के कारण उन्हें 2 साल के लिए निलंबित भी कर दिया था। किसी स्टार भारतीय खिलाड़ी के अधिक वजन का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा फाइनल से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया था। स्वर्ण पदक मुकाबले से कुछ घंटे पहले उनका वज़न 100 ग्राम अधिक पाया गया था।

Advertisement
Tags :
Aman SehrawatDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newsindian teamlatest newsSports NewsWorld Wrestling Championshipदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments