मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वर्ल्ड पुलिस गेम्स : अमेरिका रवाना हुए हरियाणा के दो जवान

बहादुरगढ़ (निस) वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लेने के लिए हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर विकास कादयान और सब इंस्पेक्टर जगदीश सिहाग अमेरिका रवाना हो गए हैं। ये खेल 27 जून से 6 जुलाई तक बर्मिंघम (अलबामा, अमेरिका) में...
Advertisement

बहादुरगढ़ (निस)

वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लेने के लिए हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर विकास कादयान और सब इंस्पेक्टर जगदीश सिहाग अमेरिका रवाना हो गए हैं। ये खेल 27 जून से 6 जुलाई तक बर्मिंघम (अलबामा, अमेरिका) में होंगे। विकास बहादुरगढ़ के केएमपी थाने में एसएचओ हैं जबकि जगदीश पंचकूला में डीजी हेडक्वार्टर में तैनात हैं और पुलिस तैराकी कोच भी हैं। दोनों ने एचएल सिटी की चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में अभ्यास किया। हरियाणा तैराकी संघ ने उन्हें सम्मानित किया। दोनों ने पदक जीतने और भारत का नाम रोशन करने का संकल्प जताया।

Advertisement

Advertisement