Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Shefali Verma Welcome: वर्ल्ड कप विजेता शेफाली वर्मा का रोहतक में भव्य स्वागत, ढोल-नगाड़ों और फूलों से सजी सड़कों पर उमड़े लोग

Shefali Verma Welcome: महिला विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली शेफाली वर्मा रविवार को अपने गृह नगर रोहतक पहुंचीं। यह विश्व कप विजय के बाद उनकी पहली घर वापसी थी। दिल्ली-रोहतक हाईवे पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक पहुंची शेफाली वर्मा। ट्रिब्यून
Advertisement

Shefali Verma Welcome: महिला विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाली शेफाली वर्मा रविवार को अपने गृह नगर रोहतक पहुंचीं। यह विश्व कप विजय के बाद उनकी पहली घर वापसी थी।

दिल्ली-रोहतक हाईवे पर सांपला के पास रोहद टोल प्लाजा पर अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) नरेंद्र कुमार और प्रशासनिक अधिकारियों ने शेफाली का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

Advertisement

इस दौरान शेफाली ने अपनी कार की सनरूफ से बाहर आकर हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन किया। चारों ओर “भारत माता की जय” के नारे गूंजे, लोग तिरंगा लहराते दिखे और देशभक्ति गीतों से पूरा माहौल उत्साह और गर्व से भर गया।

Advertisement

इसके बाद शेफाली वर्मा सर्किट हाउस पहुंचीं, जहां उनके सम्मान में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

गोल्डस्मिथ एसोसिएशन से जुड़े और परिवार के सदस्य योगेंद्र वर्मा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हरियाणा और रोहतक की बेटी ने देश को विश्व चैंपियन बनाया और अब वह अपने घर लौटी है।”

पिछला एक साल संघर्षभरा था, मेहनत का फल वर्ल्ड कप में मिलाः शेफाली वर्मा

सम्मान समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में शेफाली ने कहा कि पिछला एक साल उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, “मैंने बहुत संघर्ष किया, लगातार मेहनत की और भगवान ने उसका प्रतिफल दिया। सेमीफाइनल से पहले टीम में शामिल हुई तो एक ही लक्ष्य था—भारत को जीत दिलाना।”

उन्होंने कहा कि फाइनल मैच में शुरुआत में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन उन्होंने खुद को शांत रखते हुए रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया और उसी के अनुसार प्रदर्शन किया। शेफाली ने कहा, “मुझे सेंचुरी नहीं बनाने का कोई अफसोस नहीं है। वर्ल्ड कप जीतना ही असली लक्ष्य था। जब देश जीतता है, तो व्यक्तिगत उपलब्धि मायने नहीं रखती।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री जी ने करीब दो घंटे हमारे साथ बिताए और हमें प्रेरित किया। यह हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।” युवा लड़कियों को संदेश देते हुए शेफाली ने कहा, “अपने हुनर पर भरोसा रखें और मेहनत करती रहें। अगर विश्वास और निरंतर प्रयास हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है।” उन्होंने बताया कि फाइनल से पहले परिवार ने उनका उत्साह बढ़ाया “पापा और परिवार ने मुझे मेरे पुराने प्रदर्शन याद दिलाए, जिससे मुझे आत्मविश्वास मिला।”

शेफाली ने हरियाणा का नाम रोशन कियाः मंत्री बेदी

मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा, “शेफाली ने सिर्फ दो मैच खेले, लेकिन दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। वह न केवल युवाओं बल्कि सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 12 नवम्बर को शेफाली और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे।”

उन्होंने कहा कि शेफाली ने वर्ल्ड कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया है और इस बार की दीवाली को और खास बना दिया है। शेफाली वर्मा खुले जीप काफिले में मंत्री बेदी और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ अपने गणिपुरा स्थित निवास पहुंचीं, जहां लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।

Advertisement
×