World Athletics Championships : गोल्डन ब्वॉय नीरज की उम्मीदों को झटका, पांचवें दौर के बाद हुए बाहर
विश्व चैम्पियनशिप में आठवें स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा
Advertisement
World Athletics Championships : गत चैम्पियन नीरज चोपड़ा विश्व चैम्पियनशिप में पुरूषों के भालाफेंक फाइनल में पांचवें दौर के बाद बाहर हो गए और उन्हें 84 . 03 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा। वह चौथे थ्रो के बाद आठवें स्थान पर थे और पांचवां थ्रो फाउल रहने पर वह स्पर्धा से बाहर हो गए।
शीर्ष छह प्रतियोगी ही छठे और आखिरी दौर में उतरेंगे। ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम भी चौथे दौर के बाद बाहर हो गए। भारत के सचिन यादव 86 . 27 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ अभी स्पर्धा में चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
Advertisement
Advertisement
×