Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला विश्व कप : भारत ने पाक को 88 रन से पीटा

भारत ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के मुकाबले में रविवार को यहां पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया। भारत ने हरलीन देओल की संयम से खेली गई 46 रन की पारी और अंत में रिचा घोष के 20...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भारत की क्रांति गौड़ (मध्य) रविवार को कोलंबो में पाकिस्तान की आलिया रियाज का विकेट लेने पर साथी खिलाड़ियों संग खुशी मनाते हुए।-प्रेट्र
Advertisement

भारत ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप के मुकाबले में रविवार को यहां पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया। भारत ने हरलीन देओल की संयम से खेली गई 46 रन की पारी और अंत में रिचा घोष के 20 गेंद में बनाए गए नाबाद 35 रन की मदद से 247 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे पाकिस्तान की टीम

43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। भारत की क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट झटके। पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन (106 गेंद में 81 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक पायी। एशिया कप में भारत की पुरुष टीम की पाकिस्तान की टीम से ‘हाथ नहीं मिलाने की नीति’ पर कायम रहते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया।

Advertisement

मैच रैफरी की गलती से टॉस जीता पाक

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां महिला विश्व कप मुकाबले के टॉस के दौरान मैच रेफरी शांड्रे फ्रिट्ज से गलती हो गई। इस गलती की वजह से उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को टॉस विजेता घोषित कर दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला और सना ने ‘टेल्स’ कहा, लेकिन फ्रिट्ज़ ने सुनने में गलती की और इसे ‘हेड्स’ समझ लिया। फिर प्रस्तोता मेल जोन्स ने भी उन्हें टॉस विजेता घोषित किया। सिक्का ‘हेड्स अप’ गिरा, लेकिन टॉस का विजेता पाकिस्तान को माना गया, जिससे उन्होंने बादलों से भरे आसमान में पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। हरमनप्रीत ने कोई आपत्ति नहीं की और पाकिस्तानी कप्तान के बाद जोन्स से बात करने के लिए उनके पास गईं। उन्होंने सना से हाथ नहीं मिलाया।

Advertisement

Advertisement
×