मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Women's World Cup Final : विश्व कप फाइनल से पहले हरमनप्रीत को मिला था ‘सचिन मंत्र’, तेंदुलकर ने दी थी खास सलाह

जब खेल तेज चल रहा हो तो थमकर खेलने की कोशिश करो, फाइनल से पहले सचिन की हरमनप्रीत को सलाह
Advertisement

Women's World Cup Final : विश्व कप फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर को बहुत सलाह मिली। हालांकि भारतीय कप्तान के लिए सबसे अहम थी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सलाह। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक फाइनल से पहले महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत को तेंदुलकर ने फोन किया था।

हरमनप्रीत ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि मैच से पहले सचिन सर का फोन आया। उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और हमे संतुलन बनाए रखने की सलाह दी। जब मैच तेज चल रहा हो तो थमकर खेलने की कोशिश करो क्योंकि अगर तुम भी तेज खेलोगे तो लड़खड़ा जाने का खतरा होगा।

Advertisement

नवी मुंबई में फाइनल जीते को पांच दिन हो चुके हैं लेकिन हरमनप्रीत अभी भी अचरज में है कि 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद अचानक सब कुछ कैसे बदल गया। हम जब भी एक दूसरे से मिलते हैं तो कहते हैं विश्व चैम्पियन। यह अलग तरह का अनुभव है। हम इंतजार कर रहे थे कि इस तरह का अनुभव कब होगा।

हरमनप्रीत ने कहा कि मेरे माता पिता वहां थे। उनके सामने विश्व कप जीतने का पल खास था। बचपन से वे मुझे यह कहते सुनते आए हैं कि मुझे भारत की जर्सी पहननी है, देश के लिए खेलना है, कप्तानी करना है और विश्व कप जीतना है।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHarmanpreet KaurHindi NewsICC ReviewIndian Women's Captainlatest newsSachin TendulkarSports NewsWomen's World Cup Finalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments