मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Women's World Cup : कोच अमोल मजूमदार बोले- ये जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, पूरे भारत की है

महिला विश्व कप जीत सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक पल है: मजूमदार
भारत की क्रांति गौड़ (मध्य) रविवार को कोलंबो में पाकिस्तान की आलिया रियाज का विकेट लेने पर साथी खिलाड़ियों संग खुशी मनाते हुए।-प्रेट्र
Advertisement

Women's World Cup : महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार का मानना है कि हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम का पहला विश्व कप खिताब देश में सिर्फ क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक पल है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले हफ्ते नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीतकर देश के खेल इतिहास में सुनहरा अध्याय लिखा।

इस जीत को भारत में महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल बताया जा रहा है जिसकी तुलना पुरुष टीम की 1983 की ऐतिहासिक विश्व कप जीत से की जा रही है। मजूमदार ने पीटीआई वीडियो से कहा कि 1983 के पल की बात करें तो मुझे लगता है कि यह महिला विश्व कप ना केवल पूरे भारतीय क्रिकेट के लिए, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए, बल्कि भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक पल है।

Advertisement

यह जीत और भी खास है क्योंकि एक समय भारत लगातार तीन हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर था लेकिन भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। कोच ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि अब जब हमने विश्व कप जीत लिया है तो इसके असली हीरो खिलाड़ी और मेरा सहयोगी स्टाफ है।

मजूमदार ने कहा कि सभी ने अपना योगदान दिया है और बहुत ही पेशेवरपन के साथ अपना काम किया है। यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों या सहयोगी स्टाफ के लिए नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए है। अपने शानदार घरेलू करियर में 171 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 30 शतक और 60 अर्धशतक सहित 11,000 से अधिक रन बनाने के बावजूद मजूमदार को कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।

मजूमदार ने कहा कि मेरे भारत के लिए नहीं खेलने की बात- मैंने यह बात 2014 में संन्यास लेने के बाद ही छोड़ दी थी। वह अब इतिहास है। लगभग 11 साल हो गए हैं और यह वहीं रुका हुआ है। यह जीत मेरे बारे में नहीं है। यह टीम और देश के बारे में है। उन्हें अगले चरण की योजना बनाने की कोई जल्दी नहीं है। 24 अक्टूबर 2024 को मैंने दो नवंबर 2025 तक की योजना बनाई थी। उसके आगे मैंने कुछ भी योजना नहीं बनाई है। मैं इस पल में रहना चाहता हूं।

Advertisement
Tags :
Amol Mazumdarcricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHarmanpreet KaurHindi NewsIndian women's cricket teamlatest newsSports NewsWomen's Cricket World Cupदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments