मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

महिला टी20 विश्व कप : भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया

ग्रुप तालिका में चौथे स्थान पर आयी टीम, पाक हार के बावजूद आगे
दुबई में रविवार को पाकिस्तान की गुल फिरोजा का विकेट लेने के बाद जश्न मनातीं भारत की रेणुका सिंह। -एएनआई
Advertisement

दुबई, 6 अक्तूबर (एजेंसी)

अरुंधति रेड्डी और श्रेयंका पाटिल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की उम्दा बल्लेबाजी से भारत ने रविवार को यहां महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने आठ विकेट पर 105 रन बनाये। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में बड़ी हार झेलने के बाद भारतीय टीम को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस मैच को 11.2 ओवर में जीतना था, लेकिन टीम बाउंड्री लगाने के लिए संघर्ष करती दिखी। दो मैचों में पहली जीत से भारतीय टीम ग्रुप तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर आ गयी। पाकिस्तान हार के बावजूद तीसरे स्थान पर है।

Advertisement

शेफाली वर्मा ने 35 गेंद की पारी में तीन चौके की मदद से 32 रन बनाये, जबकि हरमनप्रीत ने गर्दन में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 24 गेंद में एक चौके की मदद से 29 रन का योगदान दिया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंद में 23 रन बनाये।

प्लेयर ऑफ द मैच अरुंधति रेड्डी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट) किया। श्रेयंका पाटिल ने चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट झटके। रेणुका, दीप्ति और सोभना आशा को एक-एक सफलता मिली। पाकिस्तान के लिए अनुभवी निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन का योगदान दिया।

Advertisement
Show comments