Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विम्बलडन : क्वार्टर फाइनल में रिबाकिना से भिड़ेंगी जबाउर

विम्बलडन, 11 जुलाई (एजेंसी) पिछले साल विम्बलडन फाइनल में एलेना रिबाकिना से हारीं ओंस जबाउर का सामना इस बार महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ही उनसे होने जा रहा है। ट्यूनीशिया की छठी वरीयता प्राप्त जबाउर ने सोमवार को चौथे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Tennis - Wimbledon - All England Lawn Tennis and Croquet Club, London, Britain - July 11, 2023 Czech Republic's Marketa Vondrousova celebrates winning her quarter final match against Jessica Pegula of the U.S. REUTERS/Dylan Martinez
Advertisement

विम्बलडन, 11 जुलाई (एजेंसी)

पिछले साल विम्बलडन फाइनल में एलेना रिबाकिना से हारीं ओंस जबाउर का सामना इस बार महिला एकल क्वार्टर फाइनल में ही उनसे होने जा रहा है। ट्यूनीशिया की छठी वरीयता प्राप्त जबाउर ने सोमवार को चौथे दौर में दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा को 6-0, 6-3 से हराया।

Advertisement

जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं बदला चुकता करने उतरूंगी। पिछले साल फाइनल की हार की यादें ताजा हो गई।’

वहीं, कजाखस्तान की रिबाकिना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जब बीयट्रिज हडाड मेइया कमर की चोट के कारण कोर्ट छोड़ने पर मजबूर हो गईं। उस समय रिबाकिना 4-1 से आगे थीं।

अन्य मुकाबलों में दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने 21वीं रैंकिंग वालीं एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा को 6-4, 6-0 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। अब उनका सामना अमेरिका की मेडिसन कीस से होगा, जिन्होंने 16 वर्ष की मीरा आंद्रीवा को 3-6, 7-6, 6-2 से हराया। शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक की टक्कर एलिना स्वितोलिना से होगी, जबकि चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला

का सामना मारकेटा वोंड्रोसोवा

से होगा।

Advertisement
×