विम्बलडन वीनस पहले दौर में हारीं
विम्बलडन, 4 जुलाई (एजेंसी) अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स 43 वर्ष की उम्र में 24वीं बार विम्बलडन महिला एकल खेलने उतरीं, लेकिन पहले ही दौर में एलिना स्वितोलिना से 6-4, 6-3 से हार गईं। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस चोटों के...
Advertisement
विम्बलडन, 4 जुलाई (एजेंसी)
अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स 43 वर्ष की उम्र में 24वीं बार विम्बलडन महिला एकल खेलने उतरीं, लेकिन पहले ही दौर में एलिना स्वितोलिना से 6-4, 6-3 से हार गईं। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस चोटों के कारण शीर्ष 500 से बाहर हो गईं और 2021 के बाद से सिर्फ 22 मैच खेल सकी हैं। वह इस साल विम्बलडन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी और मुख्य ड्रॉ में खेलने वाली चौथी सबसे ज्यादा उम्र की खिलाड़ी हैं। अन्य मैचों में अमेरिका की कोको गॉ को सोफिया केनिन ने 6-4, 4-6, 6-2 से
Advertisement
हरा दिया।
Advertisement
×