वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स के विजेताओं का स्वागत
भिवानी (हप्र) गांव मिताथल के शहीद भगत सिंह चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले मुक्केबाजों को सम्मानित किया गया। अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में...
Advertisement
भिवानी (हप्र)
Advertisement
गांव मिताथल के शहीद भगत सिंह चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले मुक्केबाजों को सम्मानित किया गया। अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज ललित व कजाकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में रजत पदक विजेता मुक्केबाज जुगनू के साथ-साथ इस कप में प्रतिभागी रहे सचिन का उनके गांव में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर तीनों खिलाडिय़ों के कोच टेकराम अहलावत का ग्रामीणों ने स्वागत किया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अर्जुन अवाॅर्डी राजकुमार सांगवान, अर्जुन अवार्डी दिनेश बॉक्सर, भीम अवॉर्डी सुनील सिवाच ने शिरकत की। शहीद भगत सिंह चौक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
Advertisement
×