Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वेटलिफ्टर दीपक लाठर ने नेशनल गेम्स में जीता रजत

जींद, (जुलाना),1 फरवरी (हप्र) जुलाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी भीम अवॉर्डी दीपक लाठर ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है। दीपक लाठर के मेडल जीतने से गांव व...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतियोगिता में भार उठाते दीपक लाठर।-हप्र
Advertisement

जींद, (जुलाना),1 फरवरी (हप्र)

जुलाना क्षेत्र के शादीपुर गांव निवासी भीम अवॉर्डी दीपक लाठर ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है। दीपक लाठर के मेडल जीतने से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। गांव में पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

दीपक के पिता बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को मीडिया को दी जानकारी में बताया कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है।

दीपक ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल कांस्य पदक जीता था। दीपक को भीम अवार्ड भी मिल चुका है।

इसके अलावा दीपक को राष्ट्रपति ने बेस्ट नेशनल चाइल्ड अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। दीपक ने नेशनल गेम्स में 301 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर पर कब्जा जमाया। दीपक अब तक 12 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुका है और कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है।

बिजेंद्र लाठर ने कहा कि उनके परिवार का सपना है कि दीपक ओलंपिक में खेलकर देश के नाम गोल्ड मेडल जीते।

दीपक लाठर अपने परिवार के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया जाएगा।

चोट से उभरकर किया बेहतरीन प्रदर्शन

बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उसके बेटे दीपक को खेल के दौरान पैर में चोट लग गई।

चोटिल होने के बाद भी दीपक ने हौसला नहीं तोड़ा। दीपक का आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में कार्यरत कोच इकबाल और लेफ्टिनेंट विक्रम जामवाल ने साथ दिया और उसे गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया,लेकिन चोटिल होने के कारण दीपक को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। दीपक फिलहाल सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है। उसकी कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के लिए जल्द ही ट्रायल होंगी।

Advertisement
×