Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हमने दिखाया कि हम एक महान टीम क्यों : गिल

जडेजा, सुंदर के शतकों को बताया बड़ी उपलब्धि
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन से यह जता दिया वह ‘महान टीम’ क्यों है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाये दो विकेट गंवा दिए थे। लेकिन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़कर टीम को हार से बचाया। इस परिणाम से भारत के पास अब पांच मैचों की शृंखला में बराबरी करने का मौका होगा।

गिल ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘140 ओवर तक एक ही मानसिकता बनाए रखना बहुत चुनौतीपूर्ण है। एक अच्छी टीम और एक महान टीम में यही अंतर होता है। मुझे लगता है कि हमने आज यह दिखाया कि हम एक महान टीम हैं।’ उन्होंने कहा, ‘शून्य रन पर दो विकेट गंवाने के बाद मुझे लगता है कि मेरे और केएल (राहुल) भाई के बीच की साझेदारी ने उम्मीद जगा दी थी कि हम इस काम को कर सकते हैं। मैं बेहद, बेहद खुश हूं। जिस स्थिति में हम कल थे, वहां से ड्रॉ हासिल कर पाना बेहद संतोषजनक है।’

Advertisement

शार्दुल और कंबोज हो सकते हैं बाहर : इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट शृंखला अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है, लेकिन भारत अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश, खासकर सही गेंदबाजी संयोजन की तलाश में है। भारत ने किसी विशेषज्ञ गेंदबाज के बजाय आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करने को प्राथमिकता दी, जिस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर तब, जब चोटिल नीतीश रेड्डी की जगह खेल रहे शार्दुल ठाकुर से ओल्ड ट्रैफर्ड में केवल 11 ओवर करवाए गए। भारत ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 2014 के बाद पहली बार 600 से अधिक रन दिए, इसलिए पिछले 40 दिन से बेंच पर बैठे कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज को टीम में शामिल करने का मामला पहले से कहीं अधिक मजबूत हो गया है। वहीं, अंशुल कंबोज का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण अच्छा नहीं रहा और उनकी जगह पूरी तरह से फिट आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

Advertisement
×