Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Virat-Rohit Retirement : कुंबले की भावुक टिप्पणी, कहा -'रोहित-विराट को मैदान से मिलनी थी विदाई

यह हैरानी की बात है, उन्हें मैदान से विदाई मिलनी चाहिये थी , रोहित और विराट पर बोले कुंबले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नई दिल्ली, 13 मई (भाषा)

Virat-Rohit Retirement : इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के खामोशी से टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने पर भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले को हैरानी हुई है जिनका मानना है कि इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी। कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से विदा ली जिन्होंने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाए।

Advertisement

इससे पहले पिछले बृहस्पतिवार को रोहित ने पारंपरिक प्रारूप को अलविदा कहा था। कुंबले ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो' से कहा, "यह बड़ी हैरानी की बात है। दो महान खिलाड़ी कुछ दिन के अंतर पर ही विदा हो गए। मुझे ऐसा लगा नहीं था। मैं हैरान रह गया हूं। मुझे लगा था कि अभी तक कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है।''

उन्होंने कहा, "अब वह सिर्फ एक दिवसीय प्रारूप खेलेगा। कोई खिलाड़ी खेद के साथ नहीं जाता और मुझे यकीन है कि उसने इस पर काफी विचार किया होगा। आखिर में यह उसका फैसला है।'' भारत के लिए सर्वाधिक 619 टेस्ट विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा कि इस दर्जे के खिलाड़ियों को प्रशंसकों के सामने विदा लेने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "ये काफी खामोशी से चले गए। हर खिलाड़ी को अपने हिसाब से विदा लेनी चाहिए लेकिन मैदान पर से। आर अश्विन के संन्यास के समय भी हमने यह बात कही थी। श्रृंखला के बीच में उसने संन्यास का ऐलान किया और आस्ट्रेलिया से भारत लौट आया।''

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इन तीनों (रोहित, विराट और अश्विन) को मैदान से विदाई देनी चाहिए थी। मेरा मानना है कि अधिकारियों को इस पर सोचना चाहिए । मुझे पता है कि यह सोशल मीडिया का जमाना है और प्रशंसक अपने सामने उन्हें विदा होते देखना चाहते होंगे।'' भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड का पांच टेस्ट का दौरा करना है और कुंबले ने कहा कि कोहली इस चुनौतीपूर्ण दौरे पर अहम भूमिका निभा सकते थे।

उन्होंने कहा, "रोहित संन्यास ले चुका है और काफी समय कप्तान रहा। विराट भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहा है और इन दोनों में से एक को उस दौरे पर रहना चाहिए था। इंग्लैंड दौरा कठिन होगा।'' भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक्स पर लिखा, "बेहतरीन टेस्ट कैरियर पर बधाई। आपकी विरासत हमेशा रहेगी। आपने मेरे जैसे कई क्रिकेटरों को प्रेरित किया और करते रहेंगे भैया।''

उन्होंने लिखा, "आपके बिना ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा। हमेशा मेरा साथ देने और प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। शुभकामनाएं विराट भैया।'' वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिखा, "विराट ने जिस तरह से टेस्ट प्रारूप में कप्तानी की, उसे टीम में बदलाव लाने का श्रेय जाना चाहिए। वह आक्रामक खेलता है और टेस्ट प्रारूप में भी कहीं न कहीं उस आक्रामकता की जरूरत होती है।'

Advertisement
×