मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Virat-Rohit Comeback : अगरकर ने दी टीम मैनेजमेंट को नसीहत, कहा- हर मैच में रोहित-कोहली को उतारना समझदारी नहीं

रोहित और कोहली को हर मैच में आजमाना बेवकूफी होगी : अगरकर
विराट कोहली, रोहित शर्मा
Advertisement

Virat-Rohit Comeback : सीनियर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ 7 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के करीब हैं। इस तरह की अटकलें हैं कि दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले 2027 विश्व कप से पहले इन दोनों पूर्व कप्तानों के प्रदर्शन की प्रत्येक श्रृंखला में समीक्षा होगी। इस बीच चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर ने कहा कि विराट-रोहित ‘आकलन' होगा, लेकिन हर मैच में उन्हें आजमाना ‘बेवकूफी' होगी।

अगरकर ने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट' के दौरान कहा कि प्रत्येक मैच में उन्हें आजमाना बेवकूफाना होगा। जब वे खेलना शुरू कर देंगे तो उनका आकलन होगा, लेकिन उनकी जगह खतरे में नहीं है। कुछ हफ्ते पहले शुभमन गिल को नया एकदिवसीय कप्तान घोषित करने के बाद अहमदाबाद में कही गई अपनी बात को दोहराते हुए अगरकर ने एक बार फिर उस टूर्नामेंट के लिए टीम के चयन पर अपनी प्रतिबद्धता से परहेज किया जो अभी दो साल दूर है। इसका मतलब यह नहीं है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाते हैं तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा। इसी तरह अगर वे ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक बनाते हैं तो उन्हें 2027 विश्व कप के लिए चुना जाएगा।

Advertisement

कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला स्वयं किया था और चयन समिति उनके अनुभव से खुश होती। अगर कोई जगह होती जहां हमें अनुभव की जरूरत होती तो वह इंग्लैंड होता। दोनों दिग्गज खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमारे से संपर्क किया था। एक बार जब उन्होंने फैसला कर लिया तो आपको उनके फैसले का सम्मान करना होगा।

अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि मोहम्मद शमी को इंग्लैंड श्रृंखला के लिए इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि वह फिट नहीं थे और पिछले छह से 8 महीनों में उनकी सामान्य मैच फिटनेस ठीक नहीं रही। उत्तराखंड के खिलाफ बंगाल के रणजी ट्रॉफी मैच से पहले शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय मुकाबलों के लिए नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी।

अगर वह रणजी ट्रॉफी के लिए फिट हैं तो 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकते थे। अगर शमी यहां होते तो मैं उन्हें जवाब देता। अगर वह फिट हैं तो हमारे पास शमी जैसा गेंदबाज क्यों नहीं है? मैंने उनसे कई बार बात की है। पिछले छह से आठ महीनों में हमें पता चला कि वह फिट नहीं थे। वह इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने के फिट नहीं थे।

Advertisement
Tags :
2027 World CupAjit AgarkarAustraliacricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsInternational cricketlatest newsRohit SharmaSports NewsVIRAT KOHLIVirat-Rohit comebackदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments