Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vinod Kambli: सचिन तेंदुलकर पर विनोद कांबली ने कही बड़ी बात, बताया मदद की थी या नहीं?

Vinod Kambli and Sachin Tendulkar: कांबली और सचिन की दोस्ती बचपन से रही है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विनोद कांबली से मिलते सचिन तेंदुलकर। वायरल वीडियो का ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Vinod Kambli and Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले विनोद कांबली ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव पर खुलकर बात की है। हाल ही में सचिन तेंदुलकर के साथ उनके मिलने का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने एक बार फिर कांबली की स्थिति को लेकर चर्चाओं को हवा दी। इंटरव्यू में कांबली ने अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति, करियर और सचिन तेंदुलकर के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की।

Advertisement

कांबली और सचिन की दोस्ती बचपन से रही है। दोनों ने रमाकांत आचरेकर से कोचिंग ली और अपने शुरुआती क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया। कांबली ने हाल ही में सफाई दी कि 2009 में सचिन के बारे में की गई उनकी टिप्पणी उनकी मानसिक परेशानी के कारण थी। उन्होंने कहा, "मैंने जो कहा था, वह उस समय मेरी मनोदशा का नतीजा था। सचिन हमेशा मेरी मदद के लिए खड़े रहे। 2013 में मेरी दो सर्जरी उन्होंने कराईं। वह मेरे बचपन के दोस्त और मेरे जिगरी हैं।"

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे कांबली

कांबली ने बताया कि उन्हें यूरिन इंस्पेक्शन की समस्या है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। पिछले एक महीने से वह इससे जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी और बच्चे मेरा सहारा बने हुए हैं। जब मैं गिरा, तो मेरे बेटे ने मुझे उठाया। मेरी पत्नी ने तीन अलग-अलग अस्पतालों में मेरा इलाज कराया और मेरा ख्याल रखा।" कांबली ने यह भी बताया कि उनकी स्थिति अब धीरे-धीरे सुधर रही है।

रिहैब और वापसी की तैयारी

हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कांबली की मदद करने की पेशकश की थी, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसा तभी करेंगे जब कांबली रिहैब के लिए तैयार होंगे। कांबली ने इस पर कहा कि वह रिहैब के लिए तैयार हैं और अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं रिहैब जाना चाहता हूं। मैं किसी से डरता नहीं हूं। मेरा परिवार मेरे साथ है, और मैं वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं।"

कमबैक की उम्मीद

कांबली ने अपने बेटे क्रिस्टियानो को लेकर कहा कि वह क्रिकेट खेलना चाहता है। उन्होंने कहा, "मैं भी उसके साथ खेलता हूं और चाहता हूं कि सभी अपने बच्चों को कुछ सिखाएं। प्रेरणा हमेशा माता-पिता से मिलती है।" कांबली ने इंटरव्यू के अंत में बड़ी बात कहते हुए कहा, "अभी हेल्थ के कारण मेरा खेलना कम हो गया है, लेकिन मैं पूरी तरह फिट होकर वापस आऊंगा। मैं कमबैक करूंगा।"

Advertisement
×