मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

विनेश की अपील खारिज, पीटी उषा ने कहा- स्तब्ध हूं

पेरिस, 14 अगस्त (एजेंसी) ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार दिये जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील खेल पंचाट (सीएएस) के तदर्थ प्रभाग ने खारिज कर दी है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को यह जानकारी...
फाइल फोटो : प्रेट्र
Advertisement

पेरिस, 14 अगस्त (एजेंसी)

ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार दिये जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील खेल पंचाट (सीएएस) के तदर्थ प्रभाग ने खारिज कर दी है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। आईओए ने खिलाड़ियों के ‘मनोवैज्ञानिक और शारीरिक तनाव’ को समझने में नाकाम ‘अमानवीय नियमों’ की आलोचना की।

Advertisement

29 वर्ष की विनेश को पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से सौ ग्राम अधिक था।

एक बयान में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, ‘खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं।’ इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के छह ही पदक होंगे जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं।

आईओए ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्याओं को लेकर कड़ी आलोचना की है। आईओए ने ऐसे नियमों की गहरी समीक्षा की जरूरत पर बल दिया है।

गौर हो कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक ने कहा था कि नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता।

Advertisement