मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विनेश फोगाट के संन्यास की घोषणा से परिजन हैरान, वापसी के लिए करेंगे राजी

चरखी दादरी, 8 अगस्त (हप्र) पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य घोषित होने पर विनेश फोगाट द्वारा बृहस्पतिवार सुबह कुश्ती को अलविदा करने की घोषणा के बाद खेल प्रेमियों के साथ-साथ उनके परिजन भी हैरान हैं। वहीं विनेश फोगाट को परिवार द्वारा...
चरखी दादरी के गांव बलाली में विनेश फोगाट के मामले को लेकर दैनिक ट्रिब्यून को जानकारी देते महाबीर फोगाट। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 8 अगस्त (हप्र)

पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य घोषित होने पर विनेश फोगाट द्वारा बृहस्पतिवार सुबह कुश्ती को अलविदा करने की घोषणा के बाद खेल प्रेमियों के साथ-साथ उनके परिजन भी हैरान हैं। वहीं विनेश फोगाट को परिवार द्वारा मनाया जाएगा। विनेश के ताऊ व द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर फोगाट ने ‘दैनिक ट्रिब्यून’ से बातचीत के दौरान यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि विनेश की मैट वापसी करवाकर 2028 ओलंपिक में गोल्ड को टारगेट बनाकर इतिहास बनाया जाएगा।

Advertisement

विनेश की संन्यास की घोषणा के बाद उसके गांव बलाली के ग्रामीण हैरान हैं, वहीं परिवार भी बेटी के फैसले से हैरान हैं। दिनभर ग्रामीणों के बीच विनेश फोगाट के मामले को लेकर चर्चाएं रहीं। कोई घटना को साजिश बता रहा था तो कोई बेटी का हौसला बढ़ा रहा था। महाबीर फोगाट ने कहा कि विनेश ने परिवार से बात किए बिना यह फैसला लिया है। विनेश के वापस आने पर वे, सोमवीर राठी, बजरंग पूनिया, गीता फोगाट इत्यादि विनेश से बात करेंगे और उसे यह फैसला वापस लेने के लिए हिम्मत देंगे। उन्होंने कहा कि विनेश के आने पर 10-15 दिन तक उनके रिलैक्स होने के बाद इस विषय पर बात करेंगे। महावीर फोगाट ने कहा कि कल शाम को उनकी विनेश के भाई हरविंद्र से बात हुई थी तो हरविंद्र ने उन्हें बताया कि विनेश ने वजन कम करने के लिए बाल और नाखून तक कटवाए थे। उनके कोच व चिकित्सक की टीम ने भी वजन कम करवाने के काफी प्रयास किए लेकिन वजन 100 ग्राम और कम नहीं हो सका। महावीर फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा विनेश फोगाट को लेकर की गई घोषणा का वह स्वागत करते हैं और सरकार का धन्यवाद करते हैं।

Advertisement
Tags :
announcement of retirementVinesh Phogatविनेश फोगाटसंन्यास की घोषणा