स्पेन ग्रां प्री के फाइनल में विनेश फोगाट
मैड्रिड, 6 जुलाई (एजेंसी) पेरिस ओलंपिक जाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने...
Advertisement
मैड्रिड, 6 जुलाई (एजेंसी)
पेरिस ओलंपिक जाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका सामना पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया तियुमेरेकोवा से होगा जो अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती हैं। विनेश ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को हराया। इसके बाद कनाडा की मेडिसन पार्क्स को चित किया और सेमीफाइनल में कनाडा की ही कैटी डचाक को मात दी। विनेश इसके बाद 20 दिन की ट्रेनिंग के लिये फ्रांस जाएंगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

