मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विनेश, अंशु और रितिका ने दिलाया ओलंपिक कोटा

क्वालीफायर में दूसरे दिन भारत के लिए आई अच्छी खबर
बाएं से रितिका, अंशु मलिक और विनेश फोगाट।
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/ हप्र

सोनीपत, 20 अप्रैल

Advertisement

स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को किर्गिस्तान के बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में दमदार प्रदर्शन के बूते महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया। वहीं, रोहतक की रितिका ने 76 किग्रा और जींद की अंशु मलिक ने 57 किग्रा में बेहतरीन खेल के दम पर भारत के लिए ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया। इससे पहले अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप 2023 में ब्रांज मेडल जीतकर 53 किग्रा वर्ग में कोटा पाया था।

भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट ने सभी परेशानियों से पार पाते हुए ओलंपिक कोटा दिलाकर देशवासियों को अच्छी खबर दी है। विनेश का यह लगातार तीसरा ओलंपिक कोटा है। उन्होंने इससे पहले रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लिया था। बिश्केक में विनेश ने पहले मुकाबले में कोरियाई प्रतिद्वंद्वी मिरान चियोन को एक मिनट 39 सेकेंड में ही चित कर दिया। अगले मुकाबले में मात्र 67 सेकेंड में कंबोडिया की एसमानांग डिट को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में विनेश से 10 साल छोटी कजाखस्तान की युवा पहलवान लौरा गानिकिजी ने उनके सामने थोड़ी चुनौती पेश की, लेकिन अनुभवी भारतीय पहलवान के आगे वह टिक नहीं पायी। सेमीफाइनल में विनेश ने 10-0 से जीत दर्ज की। फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनको कोटा हासिल हो गया। विश्व चैंपियनशिप 2021 की सिल्वर मेडल विजेता अंशु मलिक को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिला, जिसमें उन्होंने किर्गिस्तान की कलमीरा बिलिम्बेकोवा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया। अंशु ने सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की पहलवान लैलोखोन सोबिरोवा को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हराया।

अंडर-23 विश्व चैंपियन रीतिका ने 76 किग्रा भार वर्ग में पहला दौर तकनीकी श्रेष्ठता पर जीता। सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की त्सज चांग को 7-0 से हराया। बता दें कि एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबलों में फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों को ओलंपिक कोटा हासिल हो जाता है। पेरिस ओलंपिक का आखिरी विश्व क्वालीफायर तुर्की में 9 मई से खेला जाएगा।

Advertisement
Show comments