बॉक्सर नवीन झांझड़िया को ग्रामीणों ने किया सम्मानित
चरखी दादरी, 13 नवंबर (हप्र) गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में गांव घिकाड़ा निवासी मुक्केबाज नवीन झांझड़िया ने रजत पदक हासिल किया है। उनकी इस खेल उपलब्धि से ग्रामीणों से खुशी का माहौल है और सोमवार को गांव पहुंचने पर...
चरखी दादरी, 13 नवंबर (हप्र)
गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में गांव घिकाड़ा निवासी मुक्केबाज नवीन झांझड़िया ने रजत पदक हासिल किया है। उनकी इस खेल उपलब्धि से ग्रामीणों से खुशी का माहौल है और सोमवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने खिलाड़ी का स्वागत किया व जीत की बधाई दी।
बता दें कि घिकाड़ा निवासी मुक्केबाज नवीन झांझड़िया ने गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलो में 92 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने चंडीगढ़, पंजाब व हिमाचल प्रदेश के मुक्केबाजों को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई और रजत पदक अपने नाम किया। नवीन ने बताया कि उसका राष्ट्रीय खेलों में ये लगातार पांचवां पदक है। खिलाड़ी नवीन के भाई सतेंद्र कमांडो ने बताया कि वे इससे पहले कई बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। गांव घिकाड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें जीत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ईश्वर सरपंच, जगबीर फौजी, एडवोकेट दुष्यंत कलकल, ठेकेदार संजय राव, बंसीलाल, राजेंद्र, हरेन्द्र, रामशरण फोगाट, पम्मी, रामप्रसाद, सुमित, संजीत, शशी, रोनी आदि मौजूद रहे।

