मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ग्रीस से गोल्ड मेडल जीतकर लायी रचना का ग्रामीणों ने किया अभिनंदन

ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडल विजेता पहलवान रचना परमार का रविवार को गांव बौंद खुर्द में पहुंचने पर ग्रामीणों ने खिलाड़ी का स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया और उसे जीत की...
चरखी दादरी के गांव बौंद कला में रविवार को पहुंची पहलवान रचना परमार खुशी मनाते हुए। -हप्र
Advertisement

ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप की गोल्ड मेडल विजेता पहलवान रचना परमार का रविवार को गांव बौंद खुर्द में पहुंचने पर ग्रामीणों ने खिलाड़ी का स्वागत किया। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया और उसे जीत की बधाई दी।

बता दे कि हाल ही में ग्रीस में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चरखी दादरी जिले के गांव बौंद खुर्द निवासी पहलवान रचना परमार ने अंडर-17 आयु वर्ग के 43 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइनल में चीन की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी इस जीत से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

Advertisement

रविवार को खिलाड़ी के गांव लौटने पर ग्रामीणों ने खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया और खैरड़ी मोड़ से गांव तक विजयी जुलूस निकाला गया। इस दौरान रचना के पिता अजीत सिंह, कोच संजीव शाहित अनेक ग्रामीणों ने फूलों व नोटों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया व बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement