Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वीहान मल्होत्रा का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन

पटियाला का नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में और चमका
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पटियाला का वीहान मल्होत्रा अपने कोच के साथ। -निस
Advertisement

पंजाब के जिले पटियाला के खिलाड़ियों ने हमेशा ही खेलों में अपना लोहा मनवाया है। क्रिकेट का पटियाला शहर से विशेष जुड़ाव रहा है। महाराजा भूपिंदर सिंह और लाला अमरनाथ से शुरू हुई क्रिकेट की परंपरा ने पटियाला में इतनी गहरी जड़ें जमा ली हैं कि आज यहां नामी क्रिकेटरों नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलजीत सिंह, हरजस टंडन, आर्यमान ढालीवाल या कई अन्य प्रसिद्ध खिलाड़ियों ने न सिर्फ पंजाब की क्रिकेट में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा नाम बनाया है। क्रिकेट हब पटियाला का होनहार खिलाड़ी वीहान मल्होत्रा, जो भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गया था, ने इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक मैच में 120 रन और दूसरे मैच में 129 रन की शानदार पारियां खेलीं। उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत की अंडर-19 टीम में चुन लिया है। इस संबंध में जब उनके कोच, क्रिकेट हब के कमल संधू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भले ही वीहान मल्होत्रा अंडर-19 खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने पटियाला की ओर से खेलते हुए सीनियर कटोच शील्ड मैचों में भी शतक जड़े हैं। मल्होत्रा की मेहनत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी मौसम हो, वह कभी भी अभ्यास नहीं छोड़ते। सुबह-शाम अन्य खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने के अलावा, वे कई-कई घंटे इंडोर में पसीना बहाते हैं। यही कारण है कि वीहान मल्होत्रा का चयन ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारतीय टीम में हुआ है। इस अवसर पर कोच कमल संधू ने खास तौर पर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत और प्रबंधकों का ज़िक्र करते हुए कहा कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्य में क्रिकेट को ऊपर उठाने के लिए बेहतरीन माहौल तैयार किया है, जिसकी बदौलत इतने बड़े स्तर पर पंजाब के खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×